WELCOME TO HAJI RASHIDAN BEGUM & HAJI SAHAB JAHAN EDUCATIONAL INSTITUTE
मेरी कलम से,
प्रिय बंधुओं, में संक्षिप्त में आपको अपने कार्यों एवम् विचारों से अवगत कराना चाहता हूँ कि मैने वर्ष 1999 में ब्राइट फ्यूचर के नाम से कोचिंग संस्थान की शुरुआत की, लेकिन इसके कुछ समय पश्चात ही हमें ऐसा महसूस होने लगा कि नगर का शिक्षा स्तर इतना गिर गया है कि बहुत से संस्थाएँ सिर्फ़ पैसा बटोरने के लिए अभिभावकों को केवल सपने दिखाकर शिक्षा के साथ सिर्फ़ एक महज़ मज़ाक कर रही हैं| आपके आशीर्वाद से कोचिंग संस्थान की अपार सफलता के बाद ये महसूस होने लगा कि नगर मे शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए एक अच्छे विद्यालय की स्थापना की जाए | इस मिशन को अग्रसर करते हुए वर्ष 2007 में ब्राइट फ्यूचर हाइयर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना की गयी| तत्पश्चात 10 अक्टूबर 2009 को इस संस्थान की बुनियाद रखी गयी| और सत्र 2013 – 14 में बी0 एड0 का प्रथम बेच प्रारंभ किया गया | इस संस्थान का एक मात्र उद्देश्य आपके बच्चे को कामयाबी की बुलंदी तक पंहुचाना है | अतः आपसे अनुरोध है कि इस संस्थान के बारे में एक बार अवश्य विचार करें |
News & Events
15
Jun
2020